मंगलवार, 11 अगस्त 2015

बोल बम के गूंज रहे जयकारे, केसरियामय हुआ हाइवे

बस्ती : 
सावन के पवित्र महीने में अयोध्या से जल भरकर भदेश्वरनाथ धाम सहित विभिन्न शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए अब कांवरियों का जत्था उमड़ने लगा है।
रविवार की रात से ही श्रद्धालु जल लेकर भदेश्वरनाथ के लिए कूच कर गए। वहीं जगह-जगह राजनीतिक दलों के नेताओं और स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमें जलपान से लेकर चिकित्सा सेवाएं श्रद्धालुओं को दी जा रही हैं।
कांवर यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर है। बीते शनिवार से ही हजारों श्रद्धालुओं का जत्था अयोध्या जल लेने के लिए रवाना हुआ था। सरयू का जल भरकर रविवार की रात से ही श्रद्धालु बोल बम के जयकारों व डीजे की धुन पर थिरकते हुए निकल रहे हैं। तो वहीं जनपद की सीमा घघौवा से लगायत कप्तानगंज तक विभिन्न दलों के नेताओं के साथ ही तमाम समाज सेवी संगठनों ने श्रद्धालुओं की सेवा करने का जिम्मा उठाया है। हर्रैया थाना परिसर के समीप भाजपा नेता अजय सिंह के नेतृत्व में भंडारे का आयोजन किया गया। यात्रियों को जलपान, भोजन से लेकर चिकित्सा सेवाएं भी दी जा रहीं थीं। वहीं हर्रैया उप नगर में नगर पंचायत अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, जगन्नाथ प्रसाद कसौधन, भोला कसौधन, शिव कुमार कसौधन, जगदीश गुप्ता सहित तमाम लोगों द्वारा जगह-जगह भंडारे व स्टाल का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में विक्रमजोत के पटखापुर में रमाकांत सिंह गप्पू, पचवस में प्रहलाद सिंह, भदावल में पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, संसारीपुर में केके गुप्ता व सुधाकर ओझा द्वारा भी सेवा शिविरों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बाबा बर्फानी सेवा समिति द्वारा शहर के कबीर तिराहे पर भंडारे का आयोजन 11 अगस्त को किया गया है। यह जानकारी आयोजक गोपेश पाल, पिंकू पाल, संजय चौधरी आदि ने संयुक्त रूप से दी।
गश खाकर गिरे दो कांवरिये
अयोध्या से जल लेकर लौट रहे गोंडा जिले के मसकनवा निवासी रजत पुत्र सूर्य लाल उम्र 20 वर्ष व मिथुन पुत्र मिश्री लाल निवासी दक्षिण दरवाजा आयोध्या हर्रैया थाना क्षेत्र के मनोरमा पुल के निकट गश खाकर गिर पड़े। पुलिस ने तत्काल दोनों को सीएचसी हर्रैया में भर्ती कराया।

विज्ञान संगोष्ठी की रूप रेखा तय, तेरह को होगा आयोजन

बस्ती: राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा माध्यमिक स्कूलों के कक्षा आठ से दस तक के विद्यार्थियों में अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करने, व्यक्तित्व विकास, वैज्ञानिक चिंतन तथा अनुसंधान की प्रवृत्ति जागृत करने के उद्देश्य से विज्ञान संगोष्ठी का आयोजन आगामी तेरह अगस्त को राजकीय बालिका इंटर कालेज बस्ती के सभागार में किया गया है।
संगोष्ठी की तैयारी को लेकर विभागीय जिम्मेदार हर स्तर पर गंभीरता बरत रहे है, जिससे आयोजन केवल खानापूर्ति तक सीमित न रह जाय। पहले यह संगोष्ठी 12 अगस्त को होनी थी, लेकिन स्थानीय स्तर पर अवकाश होने के चलते अब तेरह अगस्त हो तिथि निर्धारित की गई है। प्रात दस बजे से शुरू होने वाली संगोष्ठी में इस बार का विषय, प्रकाश उपयोग संभावनाएं एवं चुनौतियां है। संगोष्ठी का आयोजन तीन ब्लाक, जिला व मंडल स्तरों पर किया जाएगा। जिसमें राजकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं शामिल होगी। निर्धारित चयन प्रक्रिया में जनपद स्तर से प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। मंडल स्तर पर प्रथम व द्वितीय स्थान पाने वाले मेधावी राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
यह बनाया गया है मानक:
- ¨हदी, अंग्रेजी अथवा अन्य मान्य भारतीय भाषा में प्रतिभागी को मुख्य विषय पर अधिकतम छह मिनट का व्याख्यान देना होगा। इसके बाद निर्णायक मंडल द्वारा उक्त विषय से संबंधित बिंदुओं पर प्रतिभागी से दो मिनट का प्रश्नोत्तर का समय निर्धारित किया गया है। प्रतिभागी से अधिकतम तीन सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें से दो मिनट में दो प्रश्नों को उत्तर देना अनिवार्य होगा।
- जिला एवं मंडल स्तर पर निर्णायक निर्धारित समय पर प्रतिभागियों से प्रश्न पूछेंगे और दो मिनट के भीतर प्रश्नोत्तरी के द्वारा प्रतिभागी की योग्यता का मूल्यांकन करेंगे।
- दस अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें बीस लघुउत्तरीय प्रश्न होंगे।
- प्रतिभागी सम्भाषण के दौरान अधिकतम पांच सहायक चित्रों, स्लाइड, चार्ट आदि का प्रयोग कर सकते है।
संगोष्ठी की तैयारी पूरी
जिला विद्यालय निरीक्षक डा. राजेश कुमार आर्य ने बताया कि संगोष्ठी को लेकर हर स्तर पर गंभीरता बरती जा रही है। तैयारी पूरी कर ली गई है। छात्र-छात्राओं के चहुमुंखी विकास के लिए पूरा विभाग सामूहिक प्रयास कर रहा है। सभी प्रधानाचार्यो को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

रविवार, 9 अगस्त 2015

कांवर लिए निकल पडे़ भोले के दीवाने, दर्शन पाकर लेंगे चैन

बस्ती : श्रावण कृष्ण पक्ष त्रयोदशी पर्व पर देवाधि-देव का कांवर के जल से अभिषेक करने के लिए उनके भक्त निकल पडे़ हैं। शिव-शंकर के अनन्य भक्त श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या को छूकर बहने वाली पावन सरयू नदी का पवित्र जल भरकर लाएंगे और जलाभिषेक करने के बाद ही चैन लेंगे। राह में हर मुश्किल को पार करते हुए बोल बम का नारा लगाने से पार हो जाती है।
इस दौरान देश, दुनिया से अलग कांवर यात्री भोले के 'संसार' में डूबे रहेंगे। भक्त भोले नाथ के हैं और उनसे मिलन की राह में है तो जश्न कैसे न मनाएं? टोका-टोकी के बावजूद डीजे की धुन पर झूम रहे कांवर यात्री रविवार को हर रास्तों पर दिखाई दिए। मिनट-दर-मिनट उनकी तादात बढ़ती गई।
दूर-दराज ग्रामीण क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में भोले के भक्त निकल पडे़ हैं। हालांकि तमाम ऐसे कांवर यात्री भी तैयारी में जुटे हैं जो मोटरसाइकिल से अंतिम रात ही घर से निकलेंगे। जबकि कई सोमवार को जल भरने रवाना होंगे।
---------------------
गेरुआ वस्त्रधारी पुलिस कर्मी रखेंगे निगरानी
- कांवर यात्री के वेश में असामाजिक तत्व गड़बड़ी फैला सकते हैं। इसे रोकने के लिए इस बार कांवरियों के साथ उसी वेश में पुलिस कर्मी भी कांवर उठाएंगे। बाकायदा गेरुआ धारी भी शामिल रहेंगे। ताकि ऐसे लोगों पर निगरानी की जा सके।
----------------------
इन स्थानों पर होगा डायवर्जन
- टांडा-बस्ती मार्ग पर फुटहिया से हाईवे पर आने के बाद पुराने अमहट की ओर से आवागमन बंद रहेगा। शहर के अंदर आने के लिए हाईवे होकर मूड़घाट चौराहे और बडे़वन चौराहे से होकर आना होगा।
- पुराना डाकखाना की ओर से कोर्ट तिराहे से बस्ती क्लब की ओर वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
- शास्त्री चौक से आगे रामचंद्र शुक्ल तिराहे की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा।
- सिविल लाइन तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों का आवागमन रोका जाएगा। उधर सोनूपार से कैली रोड खुला रहेगा, मगर कंपनीबाग रोड पर वाहन नहीं जाने दिया जाएगा।
नोट- भीड़ का दबाव व मौके की जरूरत को देखते हुए फेरबदल भी किया जा सकता है।
-----------------
पुलिस-पीएसी की इतनी फौज मुस्तैद
- कांवर मेले के दौरान 23 इंस्पेक्टर, 92 सब इंस्पेक्टर, 3 महिला उप निरीक्षक, 780 कांस्टेबल-हेडकांस्टेबल, 61 महिला आरक्षी, एक कंपनी पीएसी, पांच फायर टेंडर के अलावा दो सौ होमगार्ड तैनात किए गए हैं। इसके साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए हर्रेया, पुलिस लाइन, भदेश्वरनाथ मंदिर परिसर और कंट्रोल रूम में रिजर्व पुलिस बल तैयार रहेगा।
---------------
विद्यालयों को बंद करने की मांग
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने कांवर मेले के दौरान हसाईवे के किनारे के इंटर व हाई स्कूलों को बंद करने की मांग की है। जिला मंत्री जय प्रकाश मिश्र के मुताबिक विपरीत दिशा से कांवरियों का हुजूम लौटेगा, इसलिए शिक्षक व छात्रों का हाईवे होकर आवागमन असुरक्षित है। इस संबंध में जिलाधिकारी को पत्र दिया है।

कांवरियों के स्वागत को लगे स्टाल


 बस्ती : रविवार की सुबह से ही गाजे बाजे के साथ कांवरियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हो रहा है तो जल लेकर वापस लौटते समय उनके स्वागत व सेवा को लेकर तमाम स्वयंसेवी संगठनों ने अपनी कमर कस ली है।जगह-जगह स्टाल लगाकर लोग श्रद्धालुओं की सेवा करने को आतुर दिख रहे हैं।
कांवर मेले को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर है। एक सप्ताह से उपनगर के साथ ही क्षेत्र के तमाम गांवों में भी लोगों में खासा उत्साह है। शनिवार की रात व रविवार की शाम से ही डीजे की धुन पर नाचते-गाते कांवरियों का जत्था अयोध्या के लिए रवाना हुआ तो लोग अपने घर की छतों पर चढ़ कर उनका उत्साह बढ़ाते नजर आए। रविवार की रात से ही कांवरियों का जत्था अयोध्या के सरयू तट से जल लेकर रवाना होगा जिसके बाद जगह-जगह उनके स्वागत व सेवा को लेकर स्वयंसेवी संगठनों के साथ ही व्यापारियों व अन्य लोगों ने तैयारी कर ली है। घघौवा पुलिस चौकी से लेकर कप्तानगंज तक जगह-जगह राजमार्ग पर लोग पंडाल व टेंट लगाकर कांवरियों की सेवा करने को आतुर हैं। हर्रैया उपनगर में आधा दर्जन स्थानों पर कांवरियों के स्नान, भोजन, चिकित्सा व अन्य सुविधाओं के लिए स्टाल लगाए जा चुके हैं। यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए पुलिस भी सक्रिय है। हालांकि कांवर मेले को देखते दो दिनों तक हाईवे को बंद करने का निर्णय लिया गया है फिर भी जगह-जगह बैरिकेटिंग व पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं।

शक्तिपीठ में लगेगी सोलर लाइट


बस्ती: गायत्री शक्ति पीठ द्वारा भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी का जोरदार स्वागत किया गया। सांसद ने यहां सोलर लाइट, वाटर कूलर, इंडियामार्क हैंडपंप व 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने की घोषणा की।

फोटोयुक्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम दो नवंबर से


यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 2 से 30 नवम्बर 15 तक दावा एवं आपत्तियां प्राप्त की जाएंगी। इसीक्रम में 3 नवम्बर से 17 नवम्बर तक ग्रामसभा एवं स्थानीय निकायों तथा आवासीय कल्याण समितियों की बैठक में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों तथा उनके सुसंगत नामों के पढे़ जाने व सत्यापन का कार्य किया जाएगा। 8 से 22 नवम्बर 15 तक राजनैतिक दलों के बूथ लेबल एजेंटो से आपत्तिया प्राप्त की जाएंगी।
21 दिसम्बर को प्राप्त दावे और आपत्तियों का निस्तारण करते हुए 5 जनवरी को डाटा बेस में फोटोग्राफ की मर्जिंग,कंट्रोल टेबल का अपडेशन करते हुए पूरक सूचियों का मुद्रण कर 11 जनवरी 16 को निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन कर दिया जाएगा।